बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के हर बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी 6-6 हजार रू की राशि , डिप्टी सीएम ने किया एलान

बिहार के हर बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी 6-6 हजार रू की राशि , डिप्टी सीएम ने किया एलान

पटनाः बिहार के हर बाढ़ पीडितों को बिहार सरकार 6 हजार रू देगी।बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह जानकारी दी है।

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ..उत्तर बिहार के 12 जिलों में जहां भारी बारिश और अन्य कारणों से आये फ्लैश फ्लड की चपेट में लगभग 26 लाख लोग आए हैं।राज्य सरकार ने राहत कार्यों में तेजी लाकर 1 लाख से ज्यादा लोगों को शिविरों में रखने की व्यवस्था भी की। पीड़ित इलाके के लोगों को फसल बीमा सहित हर तरह की मदद दी जाएगी। 

मोदी ने आगे लिखा है कि एनडीए सरकार ने 2017 में बाढ़ सहायता के रूप में 6 हजार रुपये सीधे पीड़ितों के खाते में डालने की जो शुरुआत की थी, उसका लाभ इस बार भी दिया जाएगा।

 विपक्षियों पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग 15 साल के लंबे शासन में आपदा प्रबंधन की कोई मिसाल नहीं पेश कर पाए, वे बता रहे हैं कि सरकार को क्या करना चाहिए !

Suggested News