बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द...

बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द...

News4Nation: सैलाब के सितम से बिहार के 12 जिले बुरी तरह कराह रहे हैं। सरकारी स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराने का काम जारी है लेकिन वह पर्याप्त नहीं हो पा रहा है ।

बाढ़ के कहर ने मानव जीवन को तोड़ कर रख दिया है ।बता दें कि बिहार के 12 जिलों मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी ,दरभंगा, पूर्वी चंपारण, शिवहर ,अररिया, किशनगंज ,सुपौल, सहरसा, कटिहार, और पूर्णिया में तकरीबन 30 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।


 बाढ़ आने से एक तरफ जहां जानमाल की भारी क्षति हुई है वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ा आफत लोगों के स्वास्थ्य को लेकर है।

 हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर एवं अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा पर्याप्त तौर पर दी जा रही है।


 इसे देखते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमे ने बाढ़ प्रभावित सभी 12 जिलों के चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी है।


 डीएम को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुदूर जाकर भी स्वास्थ्य शिविर लगाएं और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करें।

Suggested News