बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में काम के आधार पर अंचलाधिकारियों की रैंकिंग जारी, जानिए कौन CO आये पहले नंबर पर और कौन हुए फिसड्डी

बिहार में काम के आधार पर अंचलाधिकारियों की रैंकिंग जारी, जानिए कौन CO आये पहले नंबर पर और कौन हुए फिसड्डी

पटनाः बिहार सरकार अंचलाधिकारियों के काम के आधार पर अंक देने की व्यवस्था लागू की है। अंचलाधिकारियों के काम पर रैंकिंग निर्धारित की जा रही है. सबसे बेहतर काम करने वालों को पहले नंबर पर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलाधिकारी को निचले पायदान पर रखे जाने की व्यवस्था है। अगस्त 2020 में बेहतर काम करने वाले खराब काम करने वाले सीओ की सूची जारी की गई है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से रिपोर्ट जारी हुआ है।रिपोर्ट में बक्सर के चौगाई अंचल को नंबर वन स्थान मिला है, वहीं बक्सर के ही चौसा अंचल दूसरे नंबर पर है. कटिहार का अमदाबाद तीसरे नंबर पर, मधेपुरा का पुरैनी अंचल चौथे नंबर पर और नालंदा का रहुई अंचल पांचवें नंबर पर है. पहले नंबर पर बक्सर का चौगाई अंचल जिससे टोटल 75.17 नंबर मिले हैं.

बरौली अँचल हुआ फिसड्डी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जारी सूची के अनुसार गोपालगंज का बरौली सबसे निचले पायदान पर है उसे सिर्फ 12 अंक मिले हैं. गोपालगंज का ही सिंधवलिया अँचल को नीचे से दूसरा स्थान मिला है, उसे 13 अंक मिले हैं. जबकि बेगूसराय का भगवानपुर नीचे से तीसरे स्थान पर है. 

नंबर-1 से लेकर 21 तक की रैंकिंग

नीचे से प्रथम


Suggested News