बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कितने कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हुई, सरकार के पास नहीं है कोई आंकड़ा

बिहार में कितने कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हुई, सरकार के पास नहीं है कोई आंकड़ा

पटनाः बिहार में नियम विरूद्ध संचालित होने वाली कितने कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हुई ,इसकी कोई जानकारी सरकार के पास नहीं हैं।बिहार विधानसभा में इस मामले पर फंसते देश विधानसभा अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को बीच रास्ते से सुरक्षित निकाल दिया।

दरअसल बीजेपी विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार विधानसभा में नियम विरूद्ध चल रहे कोचिंग सं संबंधित सवाल उठाए थे।शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा की गैरमौजूदगी में जवाब दे रहे संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार इसका सही जवाब नहीं दे पाए।

विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने पूरक सवाल किया कि कितने कोचिंग संचालकों पर अब तक कार्रवाई हुई है।क्या एक भी कोचिंग संचालकों पर अगर कार्रवाई हुई हो तो उसे आप सदन में बताएं।

लेकिन प्रभारी मंत्री इस सवाल का जवाब नहीं दे सके।उन्होंने कहा कि इसका पता लगा कर रिपोर्ट प्रश्नकर्ता को भिजवा देंगे।हालांकि इस जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को निकाल दिया और अगले सवाल पर चले गए।  

Suggested News