बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के कृषि मंत्री का भारी विरोधः छात्रों ने मेन गेट में कर दी तालाबंदी,मजबूरन मंत्री जी को बैरंग लौटना पड़ा

बिहार के कृषि मंत्री का भारी विरोधः छात्रों ने मेन गेट में कर दी तालाबंदी,मजबूरन मंत्री जी को बैरंग लौटना पड़ा

PATNA: भागलपुर पहुंचे बिहार के कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार का भारी विरोध हुआ है।सबौर कृषि विवि के छात्रों ने कृषि मंत्री का भारी विरोध किया है और मंत्री को जाने से रोक दिया।छात्रों के भारी विरोध के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार वापस लौट गए।

दरअसल आज सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के नौवें स्थापना दिवस समारोह आयोजित की गई थी।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे थे।लेकिन उन्हें छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और विरोध में जमकर नारेबाजी की।मेन गेट पर तालाबंदी के कारण  मंत्री जी बिना समारोह में भाग लिये ही वापस लौट गए। काफी देर तक हो हंगामे के बावजूद जब छात्र नहीं माने तो मजबूर होकर मंत्रीजी वापस निकल गये।

सबौर विवि के कुलपति एवं पुलिस ने छात्रों को समझाने की भरपूर काफी कोशिश की।लेकन उग्र छात्र नहीं माने और हंगामा करते रहे।

छात्रों के विरोध का कारण...

दरअसल उस इलाके के छात्र कृषि के क्षेत्र में बिहार सरकार की ओर से नौकरी के लिए वैकेंसी नहीं आने को लेकर खफा थे। विरोध कर रहे छात्र बिहार की नौकरी में बिहारी छात्रों की प्राथमिकता देने की मांग कर रहे थे।

Suggested News