बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली से बिहार सहित कई राज्यों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखिये गाड़ियों का टाइम टेबल

दिल्ली से बिहार सहित कई राज्यों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखिये गाड़ियों का टाइम टेबल

DESK : कोरोना संक्रमण को लेकर कई महीनों से नियमित रेल परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. अब अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई गयी है. इसके बावजूद नियमित रेल गाड़ियों का परिचालन कम ही हो रहा है. हालाँकि कई स्पेशल ट्रेने चलायी जा रही है. जिससे यात्री एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं. इसी बीच एक बार रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें मुख्य रूप से सराय रोहिल्ला-जयपुर, दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, छपरा-गोमती नगर, जबलपुर-निजामुद्दीन रूट शामिल हैं. खास बात यह है कि दिल्ली-जयपुर स्पेशल ट्रेन रोज चलेगी.यह ट्रेन 31 जनवरी तक से ट्रेन संख्या 09731 जयपुर से दिल्ली के सराय रौहिल्ला के लिए चलेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 2:45 बजे चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल प्रतिदिन चलेगी.यह ट्रेन निजामुद्दीन से 22 जनवरी से चलेगी. महाकौशल  निजामुद्दीन से दोपहर 2:33 बजेरोज खुलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. दिल्ली जंक्शन से श्रीगंगानगर के लिए तत्काल प्रभाव से यह ट्रेन शाम 6 बजे चलेगी.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल मार्ग में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जंक्शन, कोसी कलां, बल्लभगढ़ व फरीदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01221/01222 सीएसटी मुम्बई-निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई सप्ताह में 4 दिन तत्काल प्रभाव से चलेगी.

वहीं ट्रेन संख्या 05114/05113 छपरा कचहरी-गोमती नगर प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन 27 जनवरी से छपरा से चलेगी व 28 जनवरी से गोमती नगर से चलेगी.रास्ते मेंयह ट्रेन मरहोरा, मसरक, दिगवाह दुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, धूदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा व बाराबंकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं पर रुकेगी. इस दौरान यात्री आराम से ट्रेन पर चढ़-उतर सकते हैं. इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. उधर इन राज्यों के कई लोगों का इन्तजार भी खत्म हो जायेगा. 

Suggested News