बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस जिले में 77 अतिथि शिक्षकों को हटाने का फऱमान,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार के इस जिले में 77 अतिथि शिक्षकों को हटाने का फऱमान,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पटनाः बिहार में नियोजित शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाडे की बात अब पुरानी हो गयी है।अब तो अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने में भी गड़बड़ी की कलई धीरे-धीरे खुल रही है। शिक्षा विभाग ने मधुबनी जिल में 8 सितम्बर 2018 के बाद रखे गए 77 अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया गया है। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मधुबनी के डीईओ को 77 अतिथि शिक्षको की सेवा लेने संबंधी समस्त कार्रवाई को रद्द करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि मधुबनी जिले में रिक्ति से अधिक 77 शिक्षकों की सेवा ली जा रही थी,जो पूरी तरह से गलत था।इस संबंध में डीईओ से स्पष्टीकरण की भी मांग की गई थी।लेकिन विभाग ने डीईओ के स्पष्टीकरण को अस्वीकृत कर 77 अतिथि शिक्षको को सेवा से हटाने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि बिहार के राजकीय,राजकीयकृत उच्चतर माध्यिक स्कूलों में शिक्षको की कमी को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने शिक्षक नियोजन होने तक अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने का आदेश दिया था।सरकार के आदेश के बाद पूरे बिहार में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाने लगी।लेकिन अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।

Suggested News