बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विस में विधायकों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तलब, विधायकों पर भी होगा एक्शन

बिहार विस में विधायकों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तलब, विधायकों पर भी होगा एक्शन

Patna: बिहार विधान सभा में विधायकों की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट मांगी गई है। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से पूरी रिपोर्ट तलब की है। विधानसभा अध्यक्ष ने आज DGP एसके सिंघल और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को फोन किया और विधायकों से दुर्व्यवहार और पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है।

 विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से बताया गया है कि डीजीपी और गृह विभाग से पूरी जानकारी मांगीगई है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखने की जवाबदेही सभी की है। लक्ष्मण रेखा पार करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।

 साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मंगलवार को विधानसभा में विधायकों द्वारा किए गए व्यवहार की समीक्षा की जाएगी। कार्रवाई के लिए वीडियो फुटेज विधानसभा की आचार समिति को सौंपा जाएगा। इसके बाद उस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Suggested News