बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के नियोजित शिक्षकों को तोहफा देगी नीतीश सरकार, जानिये कितनी बार मिलेगा सेवा शर्त में प्रोमोशन

 बिहार के नियोजित शिक्षकों को तोहफा देगी नीतीश सरकार, जानिये कितनी बार मिलेगा सेवा शर्त में प्रोमोशन

PATNA: बिहार के 3.75 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश सरकार अगले साल से नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त की सुविधा देने जा रही है। नियोजित शिक्षकों को सेवा काल में तीन प्रन्नति का लाभ मिलेगा।

बता दें कि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त नियमावली का लाभ मिलेगा। ये शिक्षक अभी तक बिना सेवा शर्त नियमावली के ही कार्य कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक नियमावली में जो प्रावधान किए जा रहे हैं, उनके मुताबिक हर नियोजित शिक्षक को पूरे सेवा काल में तीन प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। वहीं महिला शिक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश की सुविधा मिलेगी। अभी 135 दिनों के मातृत्‍व अवकाश की व्यवस्था है। नियमावली ड्राफ्ट को अंतिम रूप  देने का काम अब अंतिम चरण में है।


बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक काफी समय से सेवा शर्त नियमावली की मांग कर रहे थे। इसके लेकर वे लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। अब नियोजित शिक्षकों की मांग को बिहार सरकार मानने जा रही है। 



Suggested News