बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सभी डॉक्टर आज हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें..

बिहार के सभी डॉक्टर आज हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें..

N4N DESK: लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2019 पास होने के खिलाफ आज बुधवार को देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल पर हैं।बिहार के चिकित्सकों ने भी अपने आप चिकित्सीय कार्य से अलग रखा है।लिहाजा  हड़ताल का असर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में है।

मरीज विरोधी है बिल-आईएमए

बिहार में भी सुबह से ही सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इमरजेंसी छोड़ ओपीडी समेत सभी तरह की व्यवस्था ठप्प है। मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएचसी तक डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर हैं। डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को डॉक्टर और मरीज विरोधी बताया और कहा कि किसी भी सूरत में राज्यसभा में यह बिल पास नहीं होने देंगे.

24 घंटे तक हड़ताल

डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार की सुबह 6 बजे से शुरू होकर अगले 24 घंटे तक होगी यानि गुरूवार की सुबह 6 बजे तक । इसका सीधा असर अस्पतालों खास कर के सरकारी अस्पतालों पर देखी जा रही है। हालांकि डॉक्टरों ने इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा है ।

हड़ताल का असर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, आइजीआइएमएस में आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है।

Suggested News