बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के संविदा कर्मियों का इंतजार और बढ़ा, सेवा स्थायी करने को लेकर बनी कमेटी को फिर मिला एक्सटेंशन

बिहार के संविदा कर्मियों का इंतजार और बढ़ा, सेवा स्थायी करने को लेकर बनी कमेटी को फिर मिला एक्सटेंशन

PATNA : बिहार के संविदा कर्मियों का इंतजार और बढ़ गया है। संविदा कर्मियों को नियमित करने को लेकर बनी कमेटी का कार्यकाल 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया गया है। उच्च स्तरीय कमेटी का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो रहा था, जिसे बिहार सरकार ने दो महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया है।

बता दें कि 24 अप्रैल 2015 को सीएम नीतीश ने कमेटी का गठन किया था। अब तक 3 बार इस कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया गया है। उस समय यह कहा गया था कि तीन महीने में समिति रिपोर्ट देगी। लेकिन संविदा कर्मियों की संख्या बड़ी होने के कारण रिपोर्ट तैयार करने में समय लगा। विभिन्न मामलों में न्यायालयों के आदेश का भी अध्ययन किया गया। इस कारण समिति का कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा। अब 31 मार्च 2019 तक कार्यकाल बढ़ाया गया है।

बताया जा रहा है कि संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों की संख्या ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, वित्त, सूचना प्रावैधिकी, पंचायती राज आदि विभागों में अधिक हैं। संविदा कर्मियों को उम्मीद है कि कमेटी रिपोर्ट आने के बाद सरकार उनकी सेवा स्थायी कर देगी और उन्हें नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।


Suggested News