बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे अब ‘कचरा उत्सव’ मनायेंगे, सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे अब ‘कचरा उत्सव’ मनायेंगे, सरकार ने जारी किया आदेश

पटनाः बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे अब कचरा उत्सव मनायेंगे।शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बिहार के सभी डीपीओ {प्रारंभिक शिक्षा} को इस संबंध में पत्र भेजा है।

सभी डीपीओ को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि स्वच्छ विद्धालय-स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम से संबंधित कचरा प्रबंधन के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। भारत सरकार के आदेशानुसार अब राज्य के सभी स्कूलों में कचरा उत्सव मनाया जाना है।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर कचरा उत्सव मनाया जाए।सरकार ने 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच कचरा उत्सव मनाने के लिए ताऱीख मुकर्रर की है। 

राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने 13 जून को सभी डीपीओ को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच कचरा प्रबंधन के संदर्भ में waste to wealth को प्रेरित करने हेतू कचरा उत्सव मनाया जाना है।

Suggested News