बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन शुरू नहीं किए जाने पर सत्तापक्ष के विधानपार्षद नवलकिशोर यादव ने उठाए सवाल

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन शुरू नहीं किए जाने पर सत्तापक्ष के विधानपार्षद नवलकिशोर यादव ने उठाए सवाल

पटनाः बिहार विधानपरिषद में आज प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू नहीं किए जाने पर सवाल उठा। बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने यह मुद्दा उठाया।

बीजेपी विधानपार्षद ने प्रश्नकाल में सवाल उटाते हुए कहा कि बिहार सरकार टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। 2014 में टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं। लेकिन बिहार सरकार शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू नहीं कर रही ।उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं न कहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।

बीजेपी विधानपार्षद ने कहा कि हाईस्कूलों में शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू की गई है।अभी छठे चरण के नियोजन की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में नियोजन की कार्रवाई प्रारंभ नहीं की जा रही है।

इस पर सरकार की तरफ से आश्वासन मिला कि बहुत जल्द प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू की जाएगी। 


Suggested News