बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 10 शराबी पुलिसकर्मी होंगें बर्खास्त, डीजीपी का फरमान.. शराबी पुलिसवालों की 3 दिन में जाएगी नौकरी

बिहार के 10 शराबी पुलिसकर्मी होंगें बर्खास्त, डीजीपी का फरमान.. शराबी पुलिसवालों की 3 दिन में जाएगी नौकरी

PATNA : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राज्य के शराबी पुलिसकर्मियों पर नकेल कस दी है। डीजीपी ने सूबे के 10 शराबी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। यह सभी होली तक शराब के नशे में पकड़े गए थे। इन दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है। 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में पुलिसकर्मियों या तो शराब छोड़नी होगी या नौकरी से हाथ धोकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे इस बात से खफा हैं की बिहार पुलिस की छवि शराबी पुलिसकर्मियों के कारण धूमिल हो रही है।

डीजीपी ने कहा है कि शराब के नशे में पकड़े गए दोषी पुलिसकर्मियों पर धारा 311(B) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि 31 मार्च तक इन सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। गुप्तेश्वर पांडे ने चेताया है कि आगामी 31 मार्च के बाद जो कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में पकड़े जाएंगे उन्हें सेवा से 3 दिनों के भीतर ही बर्खास्त कर दिया जाएगा. अब देखना होगा कि शराब के शौकीन पुलिसकर्मियों पर अपने कप्तान की चेतावनी कितना असर डालती है।

Suggested News