बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की चीनी मिलें नदियों को कर रही प्रदूषित, दो चीनी मिलों की जब्त हुई 20-20 लाख की बैंक गारंटी

बिहार की चीनी मिलें नदियों को कर रही प्रदूषित, दो चीनी मिलों की जब्त हुई 20-20 लाख की बैंक गारंटी

पटनाः बिहार के कई चीनों मिलों से निकले जहरीले पानी को नदी में बहा दिए जाने से पानी प्रदूषित हो रही हैं।जिससे जीव-जंतुओं का अस्तिव संकट में है। पानी को प्रदूषित किए जाने के मामले में बिहार की 2 चीनी मिलों पर कार्रवाई की गई है जबकि एक को शो-कॉज नोटिंस जारी किया गया है।

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक रामचंद्र सहनी के सवाल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह जानकारी दी है।डिप्टी सीएम ने सदन में बताया कि मझौलिया सुगर मिल तथा एचपीसीएल बायो फ्यूल लि. लौरिया द्वारा प्रदूषित कचरा पानी का कोहरा एवं सिकरहना नदी में किया जा रहा था।इसके बाद दोनों कंपनी द्वारा समर्पित 20-20 लाख रू की बैंक गारंटी को जब्त कर लिया गया है।

साथ हीं हरिनगर शुगर मिल द्वारा भी प्रदूषित पानी का निस्सरण किए जाने के कारण उन्हें भी 20 लाख रू की बैंक गारंटी जमा करने का निदेश दिया गया है।

वहीं लौरिया चीनी मिल द्वारा लगातार गंदा पानी को नदीं में बहाने के मामले में दूबारा नोटिस जारी किया गया है।

Suggested News