पटना... बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के छोटे भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू से 63 लाख की ठगी के मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला एक जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े हुए पैसे का है। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें मझौलिया के डुमरी महनवा निवासी लक्षमण साह तथा मुफस्सिल थाना के मंशा टोला निवासी शोहराब खा (35) तथा मुस्ताक खां (60) को नामजद किया गया है।
एफआईआर में रवि कुमार ने बताया है कि बानुछापर में हुए एक जमीन की बिक्री के मामले में लक्षमण साह व शोहराब खा, मुस्ताक खा से 63 लाख रुपया लेना था। पैसा लेने के लिए वे मंशा टोला स्थित शोहराब व मुस्ताक के आवास पर गए तो वहां पर लक्षमण साह भी मौजूद था। पैसा मांगने पर नामजद अभियुक्तों ने गाली गलौज तथा धमकी देना शुरू कर दिया। तब इस मामले में रवि कुमार ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। न्यायालय के आदेश पर नगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।