बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार को केंद्र की सौगात, पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए ग्रीनफील्ड सड़क का होगा निर्माण, जमीन अधिग्रहण पर काम जल्द शुरू

बिहार को केंद्र की सौगात, पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए ग्रीनफील्ड सड़क का होगा निर्माण, जमीन अधिग्रहण पर काम जल्द शुरू

पटना... बिहार चुनाव के दौरान प्रचार करने आए देश प्रधानमंत्री ने विकास के लिए आवागमन को सुगम बनाने की बात कही थी, अब इस क्रम में बिहार को केंद्र ने बड़ी सौगात दी है। पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क होगी। लगभग 130 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग 35 सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें जमीन अधिग्रहण की राशि भी शामिल है। एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने बताया कि केंद्र सरकार ने पटना से सासाराम के लिए नई सड़क की मंजूरी दे दी है। अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मार्च 21 तक टेंडर करने का लक्ष्य है, ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

अधिकारियों के अनुसार पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाली यह सड़क छह व चार लेन की होगी। यानी पटना से आरा तक यह सड़क छह लेन होगी तो आरा से सासाराम तक यह सड़क चार लेन की होगी। वैसे तो इस सड़क का अंतिम एलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन प्रारम्भिक आकलन के अनुसार पटना जिले में यह सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी। इसके बाद यह अरवल होते हुए सोन नदी पार कर भोजपुर के सहार में पहुंचेगा। सोन नदी पार करने के क्रम में एक छह लेन का पुल भी बनेगा। सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी। इसके बाद यह पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, विक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच दो यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगी। 


ये जिले जुड़ेंगे : पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास व सासाराम

ये होगा लाभ : नौबतपुर, अरवल, सहार, नोखा, हसन बाजार, पीरो, नोखा व संझौली

सफर होगा आसान :  पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होते हुए वाराणसी तक

सड़क की विशेषता
- 130 किलोमीटर लंबी होगी यह सड़क
- 06 व चार लेन चौड़ी सड़क बनाई जाएगी
- 06 लेन का एक पुल सोन नदी पर बनेगा
- 3500 करोड़ इस परियोजना पर होगा खर्च 


Suggested News