बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी..फोकानिया में 56140 छात्र जबकि मौलवी में 24836 बच्चे हुए सफल

बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी..फोकानिया में 56140 छात्र जबकि मौलवी में 24836 बच्चे हुए सफल

N4N DSK: बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है> मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने ये रिजल्ट एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में जारी कि/E UW>

फोकानिया यानी 10वीं में 74514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 56180 पास हुए> मौलवी यानी 12वीं क्लास में 29827 परीक्षार्थी थे, जिसमें से 24836 पास हुए।

10वीं, 12वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन www.bsmed.org पर देख सकते हैं। फोकानिया यानी 10वीं में 764 स्टूडेंट्स का रिजल्ट फर्स्ट क्लास रहा। 34088 बच्चे सेकंड और 21328 छात्र थर्ड डिविजन के साथ पास हुए. वहीं 12वीं में फर्स्ट डिविजन के साथ 591, सेकंड के साथ 16851 और थर्ड डिविजन के साथ 73894 स्टूडेंट्स पास हुए।

10वीं में टॉप 5 स्टूडेंट्स में लड़कियों ने जगह बनाई है।जबकि 12वीं में टॉप तीन में शुरुआती दो में लड़के और तीसरे नंबर पर लड़की रही ।

10वीं में टॉप तीन में शगुफ्ता परवीन (680), समी अख्तर (674) अफसाना खातून (671) रहीं।12वीं में टॉप तीन में मो. सलाउद्दीन (621), मो. शहाबुद्दीन (616 अंक) और रहमत घिर (608) हैं। 

Suggested News