बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के बाहर बिहार का नाम, थाईलैंड में दिखा मधुबनी पेंटिंग का क्रेज

देश के बाहर बिहार का नाम, थाईलैंड में दिखा मधुबनी पेंटिंग का क्रेज

N4N Desk: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है और ये बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बैंकॉक से पहले थाईलैंड की राजधानी अयोध्या थी. जी ये भारत वाली अयोध्या नहीं है. थाईलैंड में भी एक एक अयोध्या है जो पहले इसकी राजधानी भी थी. थाईलैंड में भारत का बस अयोध्या ही नहीं है, देश की परंपरा की खुशबु भी है. रामायण की कहानियां यहाँ प्रचलित है, रामायण पर आधारित नाटिकाएं भी तैयार होती हैं.


बैंकॉक से 80 किलोमीटर दूर भगवान बुद्ध का मंदिर है जहाँ बिहार के राजकुमार लाल ने चित्रकला कार्यशाला में भाग लिए थे. तीन सांस्कृतिक संथा ने मिलकर इसका आयोजन किया था. बिहार से 5 चित्रकला की टीम अपनी भूमि की खुशबु थाईलैंड लेकर गए थे. नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित राजकुमार लाल ने वहां लोगों को मधुबनी पेंटिंग के बारे में बताया और साथ ही मधुबनी पेंटिंग की बारीकी भी सिखाई।

राजकुमार लाल के अनुसार थाईलैंड के लोग मधुबनी पेंटिंग की शैली व चटक रंगों से काफी अधिक प्रभावित दिखे और उन्हें पेंटिंग में खास रूचि भी थी. चित्रकार दल का थाईलैंड वासियों ने भव्य स्वागत किया और उनकी कला को इज़्ज़त दी 


Suggested News