बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना समेत सूबे में बढ़ सकता है बसों का किराया, जानिए क्या होगा संभावित भाड़ा

पटना समेत सूबे में बढ़ सकता है बसों का किराया, जानिए क्या होगा संभावित भाड़ा

पटना : पिछले 19 दिनों के अंदर डीजल की कीमत में 10.62 रुपए और पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है. वाहन मालिक प्रदेश के 10 लाख मालवाहक वाहनों के किराए में 1500 से 5500 रुपए की वृद्धि करने की तैयारी कर रहे हैं.यही नहीं जबकि यात्री किराए में भी 12 से 100 रुपये तक बढोतरी हो सकती है.

पटना में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 82.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77 रुपए प्रति लीटर है. बिहार में मालवाहक वाहनों की संख्या लगभग 10 लाख है. जिसमें छह लाख से अधिक ट्रक हैं. जबकि यात्री वाहनों की संख्या 14 लाख है. जिसमें 50 हजार बस, तीन लाख टाटा मैजिक, मेटाडोर सहित दूसरे वाहन शामिल हैं. 

बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट पेडरेशन के अध्यक्ष जगरनाथ सिंह  ने बताया कि यात्री किराया बढ़ाने के संबंध मं संबंधित विभाग के अधिकारियों से फेडरेशन की बातचीत चल रही है. किराया बढ़ने से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं बी महंगी हो जाएंगी.

बसों का नया संभावित किराया
पटना से बिहार शरीफ 80 से 96 रुपया
पटना से गया- 120 से 144  रुपया
पटना से मुजफ्फरपुर 130 से 156  रुपया
पटना से पूर्णिया 350 से 420  रुपया
पटना से जहानाबाद 100 से 130  रुपया
पटना से मतिहारी 240 से 288  रुपया
पटना से नरकटिया 380 से 456  रुपया
पटना से मधुबनी 250 से 300  रुपया
पटना से गोपालगंज 180 से 230  रुपया
पटना से सुपौल 300 से 350  रुपया

Suggested News