बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना से 38वीं मौत से हड़कंप, सूबे में बेलगाम होता जा रहा है कोरोना, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार में कोरोना से 38वीं मौत से हड़कंप, सूबे में बेलगाम होता जा रहा है कोरोना, देखिए पूरी लिस्ट

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अनलॉक-1 की शुरुआत के साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6662 हो गई है. बिहार में सोमवार को 33 जिलों में 187 संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 6662 हुई।.

वहीं  दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी. मधुबनी में 55 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई. वह 8 जून को मुम्बई से वापस लौटा था. वहीं एक अन्य 72 वर्षीय मरीज की मौत मुजफ्फरपुर में हो गयी. वे हाल ही में दिल्ली से वापस बिहार लौटे थे. 

बिहार में सोमवार की देर शाम 81 नए कोरोना मरीज मिले. दूसरे अपडेट के अनुसार जमुई में 2, शेखपुरा में 5, दरभंगा में 8, जहानाबाद में 1, पटना में 1, औरंगाबाद में 2, रोहतास में 1, वैशाली में 2, पूर्णिया में 14, बाँका में 1, नवादा में 1, गया में 1, सीवान में 16, नालन्दा में 1, सारण में 3, कटिहार में 4, बेगूसराय में 7, मुंगेर में 2, सहरसा में 3, पूर्वी चंपारण में 1, किशनगंज में 1, मधुबनी में 1 और मुजफ्फरपुर में 2 नए संक्रमितों की पहचान की गई.

 23 जिलों में 106 संक्रमित मिले
बिहार के 23 जिलों में 106 कोरोना संक्रमितों की सोमवार को पहचान की गई और स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 4, औरंगाबाद में 5, बांका में 1, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 1, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 5, जहानाबाद में 3, कैमूर में 1, खगड़िया में 2, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 5, मुजफ्फरपुर में 16, नालन्दा में 3, पूर्णिया में 8, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 1, सुपौल में 5 और पश्चिमी चंपारण में 7 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इस प्रकार, अबतक 23 जिलों में 106 मरीज मिले

Suggested News