बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना को हराने के लिए आगे आईं जीविका दीदियां, कहा- डॉक्टर साहब आप काम कीजिए हम दिन रात बनाएंगे मास्क

बिहार में कोरोना को हराने के लिए आगे आईं जीविका दीदियां, कहा- डॉक्टर साहब आप काम कीजिए हम दिन रात बनाएंगे मास्क

पटना : कोरोना की भयावकता से लड़ने केि लिए पूरा देश तैयार है. कोरोना के खतरे को देखते हुए देश को 21 दिन तक लॉकडाउन कर दिया गया है. कोरोना से भारत में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.

पूरे बिहार में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. कोरोना को हराने के लिए बिहार के कोरोना वॉरियर्स लगातार लगे हुए हैं. बिहार में कई अस्पतालों से यह मांग उठी कि उनके पास मास्क की कमी है. फिर क्या था बिहार की जीविका दीदियों ने मास्क बनाना शुरू कर दिया है. पटना के बिहटा में जीविका दीदी लगातार मास्क बना रही हैं ताकि बिहार के डॉक्टरों को कोरोने से जंग में किसी तरह की दिक्कत न हो.

नीतीश सरकार भी कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. बिहार के डॉक्टरों ने पीपीई किट की मांग की थी जिसे आज नीतीश सरकार ने केन्द्र सरकार के सामने प्रमुखता से रखा है और केन्द्र सरकार ने आश्वसान दिया है कि जल्द से जल्द बिहार के डॉक्टरों की मांग पूरी की जाएगी.


Suggested News