बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बंपर वैकेंसी, नगर निकाय विभाग में 8757 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कैसे और कब करना है अप्लाई

बिहार में बंपर वैकेंसी, नगर निकाय विभाग में 8757 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कैसे और कब करना है अप्लाई

पटना : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है.नीतीश सरकार नगर पंचायतों से लेकर नगर निगमों तक के विभिन्न पदों पर 8757 पर नियुक्ति करने जा रही है.

विधानसभा में शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि पद सृजित कर दिए गए हैं. मंत्री विभाग की अनुदान मांगों पर सदन में विमर्श के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. सदन से विपक्ष के बहिष्कार के बीच 34 अरब 18 करोड़ की अनुदान मांगें पारित कर दी गईं.

मंत्री ने कहा कि सरकार सबके लिए आवास का प्रयास कर रही है. इसके लिए दो लाख 95 हजार घर बनाने हैं. सवा लाख से ज्यादा घर निर्माणाधीन हैं. पात्र अभ्यर्थियों को केंद्र से डेढ़ लाख एवं राज्य की ओर से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. शहरों में आवास बोर्ड के खाली भूखंडों में किफायती दर वाले आवास बनाए जाएंगे.

जानिए कितनों पोस्ट पर होगी नियुक्ति

नगर पंचायत : 1754

नगर परिषद : 2764

नगर निगम : 2663

पटना नगर निगम : 695

नगरपालिका निदेशालय : 57

अन्य : 824

कुल : 8757


Suggested News