बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 2 अनुमंडलों में SDPO को किया प्रतिनियुक्त,7 जिलों में DSP मुख्यालय के पद पर तैनाती

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 2 अनुमंडलों में SDPO को किया प्रतिनियुक्त,7 जिलों में DSP मुख्यालय  के पद पर तैनाती

PATNA: बिहार पुलिस मुख्यालय ने खाली पड़े पुलिस उपाधीक्षक की जगह को अस्थायी तौर पर भरा है।पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संकट से निबटने,दैनिक कार्य संचालन और विधि व्यवस्था को लेकर 7 जिलों में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के पद पर 7 अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। वहीं 2 अनुमंडलों में एसडीपीओ के पद पर डेपुटेशन किया गया है।


पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.आर्थिक इकाई के डीएसपी रंजन कुमार को बक्सर मुख्यालय भेजा गया है. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी द्वारिका पाल को अरवल जिला मुख्यालय, एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को अररिया मुख्यालय, सीआईडी के मुरली मनोहर मांझी को डीएसपी जहानाबाद मुख्यालय, एसटीएफ के अमन कुमार को डीएसपी सुपौल मुख्यालय भेजा गया है.राजकिशोर एसटीएफ डीएसपी को डीएसपी मुख्यालय वैशाली भेजा गया है।बिहार पुलिस एकेडमी के मुकूल कुमार रंजन को मुंगेर मुख्यालय भेजा गया है.

मुंगेर डीएसपी मुख्यालय की कमान संभाल रहे डॉ. मो. शिब्ली नोमानी को हिलसा का एसडीपीओ बनाया गया है. निशित प्रिया पुलिस उपाधीक्षक महिला बटालियन को मंझौल बेगूसराय का एसडीपीओ बनाया गया है।

Suggested News