बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 13089 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 13089 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

PATNA : बिहार में कोरोना का रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. 12 हज़ार के आंकड़े को पार कर यह 13 हज़ार के पार हो गया है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 13089 नए मामले सामने आये हैं. सबसे अधिक मरीज पटना जिले में मिले हैं. जहाँ कोरोना मरीजों की संख्या 2186 है. हालाँकिपटना जिले में 1647 ठीक भी हुए हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 353, बेगूसराय में 666, भागलपुर में 305, पूर्वी चंपारण में 276, कटिहार में 357, मधुबनी में 246, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, गया में 1128, सहरसा में 398, समस्तीपुर में 494, सुपौल में 416 और बक्सर में 112 मरीज मिले है. 

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार हो गयी है. अब यह संख्या 100821 हो गयी है.



Suggested News