बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 7336 नए मरीज, घटकर इतने हुए एक्टिव मरीज

बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 7336 नए मरीज, घटकर इतने हुए एक्टिव मरीज

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ़्तार में कमी आई है. लेकिन आये दिन कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 7 हज़ार से अधिक है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में 7,336 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 1202 नए मरीज मिले हैं. 

अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 107, बेगूसराय में 334, भागलपुर में 361, गया में 285, गोपालगंज में 191, कटिहार में 180, खगडिया में 124, मधुबनी में 360, मुंगेर में 213, मुजफ्फरपुर में 292, नालंदा में 220, पूर्णिया में 282, समस्तीपुर में 392, सारण में 205, सुपौल में 226 और पूर्वी चंपारण में 237 और वैशाली में 353 नए मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 82,486 हो गयी है. 

बताते चलें की बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14340 मरीज ठीक हुए हैं. यहां रिकवरी दर 86.63 प्रतिशत है. जबकि पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हो गयी है. 

Suggested News