बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की महासुनामी, एक साथ मिले 3469 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11998

बिहार में कोरोना की महासुनामी, एक साथ मिले 3469 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11998

PATNA : देश के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी अब कोरोना कहर बरपाने लगा है. इससे बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किये गए है. इसके बावजूद लोगों में इसके प्रति लापरवाही देखी जा रही है. इसका नतीजा अब सामने आने लगा है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार आज राज्य में कोरोना विस्फोट की स्थिति है. अपडेट में मुताबिक राज्य में आज 3469 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 1431 मामले सामने आये हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अरवल में 51, औरंगाबाद में 93, बेगूसराय में 80, भागलपुर में 97, भोजपुर में 74, दरभंगा में 50, गया में 310, जहानाबाद में 77, कटिहार में 49, मुजफ्फरपुर में 183, पूर्णिया में 87, सारण में 62 और वैशाली में 51 नए मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11998 हो गयी है.  



Suggested News