बिहार में कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई एक लाख से कम, जानिए कितने मिले मरीज

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर लगाये गए लॉक डाउन का असर दिखने लगा है. कई हफ़्तों के बाद 10 हज़ार से नीचे कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 9863 नए मरीज मिले हैं. इनमे सबसे अधिक संख्या पटना जिले में है. जहाँ कई दिनों के बाद आंकड़ा एक हज़ार से नीचे है. यहाँ कोरोना के 977 नए मरीज मिले हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 260, औरंगाबाद में 228, बेगूसराय में 409, पूर्वी चंपारण में 338, कटिहार में 478, खगडिया में 281, मधुबनी में 317, मुजफ्फरपुर में 506, नालंदा में 523, नवादा में 125, पूर्णिया में 331, समस्तीपुर में 487, सारण में 343, सिवान में 215, सुपौल में 291 और वैशाली में 398 नए मरीज मिले है. 

बिहार में कई दिनों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के कम है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 99,623 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 76 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है.