बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर लगा ब्रेक, मिले 268 नए मरीज, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर लगा ब्रेक, मिले 268 नए मरीज, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लेकिन इसकी रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के मुताबिक राज्य में अब कोरोना के सिर्फ 2810 मामले रह गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के राज्य में 268 नए मामले सामने आये हैं. करीब एक महीने पहले यह आंकड़ा 15 हज़ार को पार कर गया था. जबकि कई लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. 

आज जारी किये अपडेट के अनुसार पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिले हैं. जहाँ 55 नए मामले सामने आये हैं. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 10, पूर्वी चंपारण में 12, कटिहार में 10, पूर्णिया में 12, सहरसा में 18, सारण में 25 और वैशाली में 14 मरीज मिले हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में एक लाख 6 हज़ार 644 लोगों के सैम्पल की जांच की गयी. वहीँ कोरोना का रिकवरी प्रतिशत अब 98.28 हो गयी है.

Suggested News