बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, मिले 10174 नए मरीज

बिहार में कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, मिले 10174 नए मरीज

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोडकर सबकुछ बंद करने का आदेश जारी किया है. इसी बीच बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर है. लॉक डाउन की वजह से अब कोरोना की रफ़्तार में कमी आ रही है. 15 हज़ार का आंकड़ा पार कर कोरोना संक्रमण अब 10 हज़ार के करीब आ गया है. 

आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 10,174 नए मामले सामने आये है. इनमे सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 1745 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 247, औरंगाबाद में 226, बेगूसराय में 435, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, गोपालगंज में 541, कटिहार में 706, खगडिया में 286, मुंगेर में 304, पूर्णिया में 313, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, वैशाली में 417 और मुजफ्फरपुर में 293 मरीज मिले हैं. 

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 105103 हो गयी है.

Suggested News