बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना ने मचाया कोहराम, फिर मिले 12795 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 87 हज़ार के पार

बिहार में कोरोना ने मचाया कोहराम, फिर मिले 12795 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 87 हज़ार के पार

PATNA : बिहार में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. आये दिन राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 12795 नए मरीज मिले है. इनमे सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ 1848 नए मरीज मिले हैं. 

हालाँकि कल से इन मरीजों की संख्या में कमी आई है. कल पटना में 2479 मरीज मिले थे. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 682, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681, गया में 1340, जहानाबाद में 373, बक्सर में 165, मधुबनी में 314, मुजफ्फरपुर में 472, पूर्णिया में 397, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, सुपौल में 286 और वैशाली में 384 नए मरीज मिले हैं. 

जबकि बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 87,154 हो गयी है. वहीँ रिकवरी प्रतिशत अब 77.87 रह गया है.

Suggested News