बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, फिर मिले 935 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 4143

बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, फिर मिले 935 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 4143

PATNA : बिहार में एक बार फिर कोरोना भयावह रूप धारण करता जा रहा है. आये दिन राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 935 नए मामले सामने आये हैं. 

जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 432 नए मरीज मिले हैं. वहीँ अन्य जिले की बात करें तो औरंगाबाद में 26, बेगूसराय में 22, भागलपुर में 22, गया में 32, भोजपुर में 13, जहानाबाद में 63, मुजफ्फरपुर में 32, नालंदा में 15, पूर्णिया में 32, समस्तीपुर में 32, सारण में 20 और सीतामढ़ी में 15 मरीज मिले हैं. 

वहीँ सिवान में 9, शेखपुरा में 2, मुंगेर में 5, लखीसराय में 1 और अरवल में 3 मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4143 हो गयी है. उधर पटनासिटी के NMCH में कोरोना संक्रमित दो महिला समेत एक पुरूष की मौत हो गयी है. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. 

Suggested News