बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जबरन जमीन कब्जा करने वाले 'सफेदपोशों-पेशवरों' की खंगाली जा रही कुंडली, नीतीश सरकार ने स्पेशल ब्रांच को दिया है जिम्मा

बिहार में जबरन जमीन कब्जा करने वाले 'सफेदपोशों-पेशवरों' की खंगाली जा रही कुंडली, नीतीश सरकार ने स्पेशल ब्रांच को दिया है जिम्मा

पटनाः  बिहार में जमीन कब्जा करने वाले सफेदपोशों पर सरकार की नजर है।नीतीश सरकार ने वैसे भू माफियाओं की रिपोर्ट तलब की है।इसके लिए नीतीश सरकार ने खुफिया विभाग को लगाया है।स्पेशल ब्रांच से सभी इलाकों में सक्रिय भूमाफियाओं और सफेदपोशों की सूची मांगी है जो जबरन जमीन कब्जा करने का खेल करते हैं,और जिस वजह से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आती है।

सरकार ने स्पेशल ब्रांच से भूमाफियाओं की सूची इकट्ठा कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया है।पिछले महीने यानि जुलाई माह में हीं स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों में पदस्थापित स्पेशल ब्रांच के अफसरों को इस संबंध में पत्र जारी किया है।स्पेशल ब्रांच ने वैसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया है जो गलत कागज तैयार कर जमीन हड़पते हैं या फिर भूमि पर जबरन कब्जा करते हैं। वैसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर पूरी कुंड़ली खंगालने को कहा गया है।साथ हीं वैसे लोगों की भी सूची मांगी गई है जो सफेदपोश हैं और जमीन के अवैध कारोबार में लगे हैं।

मुख्यालय से आदेश के बाद स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भूमाफियाओं की कुंड़ली खंगालने में जुटे हैं।वैसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जो इस धंधे में लगे हैं और जो फर्जी कागजात में जमीन कब्जा करने की साजिश करते हैं।

जानकारी के अनुसार में धंधे में कई नेता टाईप के लोग भी शामिल हैं जो फर्जी कागजात तैयार कर जबरन जमीन कब्जा करते हैं।वैसे लोगों की सूची तैयार हो रही है।कई जगहों से तो रिपोर्ट मुख्यालय से आ गई है।जबकि अभी कई जिलों में इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।जानकारी के अनुसार हर जिले में 10-15 ऐसे बड़े माफिया हैं जो इस तरह के धंधे में लगे हैं।वैसे मापियाओं का नेताओं और लोकल पुलिस का संरक्षण प्राप्त होता है।

Suggested News