बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अब लागू होगी नई बालू नीति, सीएम नीतीश ने अफसरों को दिया आदेश

बिहार में अब लागू होगी नई बालू नीति, सीएम नीतीश ने अफसरों को दिया आदेश

पटनाः बिहार में अवैध बालू का उत्खनन रोकने,बालू से राजस्व वृद्धि को लेकर राज्य सरकार नई बालू नीति-2019 लाने वाली है। इसको लेकर आज सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

खनन एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने सीएम नीतीश कुमार को आने वाली बालू नीति-2019 एवं नई खनिज नियमावली के बारे में जानकारी दी।सीएम नतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन रोकने को ठोस पहल करें।सीएम ने अबतक अवैध खनन को लेकर क्या कार्रवाई की गई है इसको लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

सीएम  ने कहा कि हर हाल में अवैध बालू और पत्थर का उत्खनन पर रोक लगनी चाहिए।साथ हीं पर्यावरणीय दृष्टिकोण के महत्व वाले पहाड़ों की पहचान कर उसे संरक्षित रखने की जरूरत है।हमें अपने धरोहरों को बचाना होगा।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक बुलाई थी।बैठक में परिवहन,निबंधन,खनन, राजस्व विभाग के प्रधान सचिवों ने अपने-अपने विभाग के बारे में बताया ।साथ हीं अधिकारियों ने पिछले छह सालों में किए गए कर संग्रह का विवरणी प्रस्तुत किया।

Suggested News