बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में 17 फ़रवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा, राज्य में बनाये गए 1525 केंद्र

बिहार में 17 फ़रवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा, राज्य में बनाये गए 1525 केंद्र

PATNA : इस साल से 17 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 24 फरवरी तक चलने वाले इस परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 लाख 466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें 8 लाख 37 हज़ार 803 छात्र शामिल हैं. जिसमें 8 लाख 46 हजार 663 छात्राएं शामिल हैं. 

बताते चलें कि परीक्षा फॉर्म भरे हुए विद्यार्थियों में आधे विद्यार्थी एक पाली में परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. पूरे परीक्षा के दौरान उसी पाली में परीक्षा देते हैं. इसी प्रकार आधे विद्यार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं और पूरा परीक्षा उसी पाली में देते हैं. इस तरह प्रथम पाली की परीक्षा में 4 लाख 22 हज़ार 661 छात्राएं एवं 4 लाख 24 हज़ार 308 छात्र शामिल होंगे. द्वितीय पाली में 4 लाख 15 हज़ार 142 छात्राएं एवं 4 लाख 22 हज़ार 355 छात्र शामिल होंगे. 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिस में सम्मिलित होने के लिए 73 हज़ार 30 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. इसमें 38 हज़ार 145 छात्राएं एवं 34885 छात्र हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. जो कल यानी 16 फ़रवरी से काम करना शुरू कर देगा. दूरभाष संख्या 0612-2230009 और 2222575 पर कॉल कर किसी समस्या से बोर्ड को अवगत कराया जा सकता है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News