PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 571 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या पटना जिले में है. जहाँ कोरोना के 187 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 11, औरंगाबाद में 19, भागलपुर में 16, गया में 13, जहानाबाद में 17, कटिहार में 21, किशनगंज में 15, मुजफ्फरपुर में 32, सहरसा में 33, सारण में 15 और सुपौल में 24 नए मरीज मिले हैं.

वहीँ शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 6, रोहतास में 6, नवादा में 4, मधेपुरा में 4, जमुई और गोपालगंज में 4 तथा अरवल में 4 नए मरीज मिले हैं. बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6073 हो गयी है.