बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना का कोहराम, फिर मिले 14 हज़ार से अधिक मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

बिहार में कोरोना का कोहराम, फिर मिले 14 हज़ार से अधिक मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार

PATNA : बिहार में कोरोना की रफ़्तार एकदम बेकाबू हो चुका है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना के 14794 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 2681 नए मरीज मिले हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 534, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, दरभंगा में 290, गया में 767, जमुई में 538, कटिहार में 245, खगडिया में 321, मधुबनी में 411, मुजफ्फरपुर में 461, नालंदा में 618, पूर्णिया में 371, सहरसा में 323, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328 और वैशाली में 637 नए मरीज मिले हैं. 

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,10,430 हो गयी है. वहीँ कोरोना से राज्य में 125 लोगों की मौत हो चुकी है.



Suggested News