बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला-बिहार में नहीं लागू होगी डोमिसाइल नीति...

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला-बिहार में नहीं लागू होगी डोमिसाइल नीति...

PATNA: बिहार सरकार ने क्लीयर कर दिया है कि सूबे में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी।राज्य सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मांग को खारिज कर दिया है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को  राजद की मांग पर विधान सभा में राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि राज्य में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी।

 विपक्षी पार्टी राजद की मांग थी कि राज्य में डोमिसाइल नीति लागू हो, जिसे सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष के ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार की ओर से उत्तर देते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पहले से ही स्थानीय युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों में 60 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि इसे और बढ़ाने से बिहार के युवाओं को ही नुकसान होगा।  क्योंकि बड़ी संख्या में बिहारी देश के दूसरे राज्यों में हर साल नौकरियां प्राप्त करते हैं। 

मंत्री ने कहा कि बिहार के छात्र  दूसरे राज्यों के शिक्षण संस्थानों में भी पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में डोमिसाइल नीति लागू करना बिहार के हित में नहीं होगा।

Suggested News