बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पॉलीटेक्निक-इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति पर बड़ा फैसला,जानिए......

बिहार में पॉलीटेक्निक-इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति पर बड़ा फैसला,जानिए......

PATNA: बिहार के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों  में टीचर की नियुक्ति में अब गेट-नेट की अनिवार्यता नहीं होगी। बिहार कैबिनेट ने पॉलीटेक्निक शिक्षा संवर्ग और अभियंत्रण शिक्षकों की सेवा नियमावली 2020 के गठन को मंजूरी दे दी।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पिछले वर्ष बनाए गए नियमों के आलोक में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों को सिर्फ 40 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी। यह प्रश्न भी वस्तुनिष्ठ होंगे। शेष 60 प्रतिशत अंक उन्हें वेटेज के रूप में दिए जाएंगे। 

कैबिनेट बैठक के बाद प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए की 100 अंकों की परीक्षा होगी। 40 अंक की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। शेष 60 नंबर अभ्यर्थी को उनके अनुभव, शोध पुस्तक प्रकाशन, संगोष्ठी, अनुसंधान मार्ग दर्शन के लिए वेटेज के रूप में दिए जाएंगे। 

बता दें कि आज की कैबिनेट बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगी है।

Suggested News