बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के रसोईयों का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र...विधानसभा में सरकार ने दिया जवाब

बिहार के रसोईयों का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र...विधानसभा में सरकार ने दिया जवाब

PATNA: बिहार विधानसभा में आज रसोईयों का मानदेय बढ़ाने को लेकर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने शून्यकाल में सवाल उठाया।बीजेपी विधायक ने सदन में कहा कि रसोईयों को महज 1500 रू महीना दिया जा रहा है जो काफी कम है।

इस पर जवाब देने के लिए सदन में खड़े हुए शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि वर्तमान में रसोईयों को 900 रू बिहार सरकार की तरफ से और 600 रू केंद्र की तरफ से दिया जा रहा है। यानि कुल 1500 रू दिए जा रहे हैं।बिहार सरकार ने रसोईयों का मानदेय 2000 हजार रू करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने सदन में कहा कि साल भर से अधिक का समय बीत गया लेकिन भारत सरकार की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

बीजेपी विधायक ने शिक्षा मंत्री से कहा कि बिहार सरकार कई जनकल्याण का काम अपने स्तर से चला रही है।ऐसे में क्या रसोईयों को अपने स्तर से मानदेय में वृद्दि नहीं कर सकती।

Suggested News