बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सभी जिले से पुलिस के 5-5 जवानों को चयनित कर दी जाएगी कमांडों की ट्रेनिंग, पीएचक्यू ने दिए निर्देश

बिहार में सभी जिले से पुलिस के 5-5 जवानों को चयनित कर दी जाएगी कमांडों की ट्रेनिंग, पीएचक्यू ने दिए निर्देश

डेस्क...   बिहार के पुलिस के जवानों को कमांडो के तौर पर तैयार किया जाएगा। कमांडो की ट्रेनिंग, काउंटर इंसरजेंसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल (सीआईएटी) में होगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को कमांडों ट्रेनिंग के लिए 5-5 जवानों का चयन करने और उन्हें हथियारों के साथ सीआईएटी स्कूल भेजने का निर्देश दिया है।

कमांडो ट्रेनिंग उन्हीं जवानों को दी जाएगी जो नए हैं। जिला पुलिस को हाल में ही बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करनेवाले जवानों को कमांडो ट्रेनिंग के लिए चयनित करने के निर्देश दिए गए थे। इनकी उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। कमांडो ट्रेनिंग के लिए जवानों का चयन बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।  

पहले यह प्रशिक्षण मार्च से मई के बीच होना था। पर कोरोना संक्रमण की वजह से तमाम तरह की ट्रेनिंग रोक दी गई। प्रत्येक जिला बल से 10-10 जवानों को प्रशिक्षण देना था पर संक्रमण का खतरा बरकरार रहने के चलते संख्या भी कम कर दी गई है। हर जिले से 5-5 जवानों को ही फिलहाल ट्रेनिंग के लिए बुलाया जा रहा है। चालीस पुलिस जिला से कुल 200 जवानों को फिलहाल प्रशिक्षण मिलेगा। 


Suggested News