बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 1113 नए मरीज, जानिए कितनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में थम गयी कोरोना की रफ़्तार, मिले 1113 नए मरीज, जानिए कितनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से चौथी बार लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. 2 जून से लेकर 8 जून तक कुछ छुट के साथ लॉक डाउन जारी रहेगा. राज्य सरकार के इस फैसले का असर कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर देखने को मिल रहा है. आये दिन कोरोना की रफ़्तार में कमी आ रही है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 1113 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 164 नए मरीज मिले हैं. 

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 29, बेगूसराय में 55, भागलपुर में 31, गोपालगंज में 62, कटिहार में 55, मधुबनी में 47, नालंदा में 49, पूर्णिया में 44, समस्तीपुर में 41, सुपौल में 49 और वैशाली में 24 मरीज मिले हैं. वहीँ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,235 हो गयी है. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एक लाख एक हज़ार 33 मरीजों की जांच की गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 3196 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.97 हो गयी है.

Suggested News