बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में वज्रपात से 15 लोगों की मौत,CM नीतीश ने जताया शोक

बिहार में वज्रपात से 15 लोगों की मौत,CM नीतीश ने जताया शोक

Patna : प्रदेश में आज एकबार फिर वज्रपात ने जमकर कहर मचाया। राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की जान चली गई। इधर वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ है। वही सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये है। 

सीएम ने लोगो से अपील की है कि इस खराब मौसम सभी लोग पूरी सतर्कता बरते। मौसम खराब होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करे। खराब मौसम में घरों के अंदर रहे। 

बता दें आज हुई वज्रपात से राज्य के 6 जिलो में 15 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात से गोपालगंज में 3, भोजपुर में 3, रोहतास में 3, सारण में 2, कैमूर में 2 और वैशाली में 2 लोगों की मौत हुई है।  

Suggested News