बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना को लेकर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 3992 संक्रमित, पटना में 534 मामले आये सामने

बिहार में कोरोना को लेकर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 3992 संक्रमित, पटना में 534 मामले आये सामने

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से,  जहां बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 7 अगस्त का कोरोना अपडेट जारी किया गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 3992 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 75786 पर पहुंच गई है. बिहार में यह जहां अब तक का यह सबसे बड़ा अपडेट है. 

वहीं कोरोना को लेकर राजधानी पटना में भी नया रिकॉर्ड बन गया है और एक साथ 534 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. उसमें पटना के बाद बेगूसराय में 210, अररिया में 106, भोजपुर में 119, पूर्वी चंपारण में 139, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा 120 और रोहतास 131 मामला सामने आया है.

बिहार के हर जिले का कोरोना अपडेट देखिए

राज्य में एक दिन में 71,520 सैम्पल की जांच 

बता दें कि कल बिहार में एक दिन में 71,520 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. राज्य में अब तक 8 लाख 70 हजार 852 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. कोरोना जांच की सुविधा प्रखंड स्तर पर सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों तक दी जा रही है. राज्य में ऑन डिमांड कोरोना की जांच की जा रही है.

Suggested News