बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पहले चरण के नामांकन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गया में बैठक

बिहार में पहले चरण के नामांकन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गया में बैठक

PATNA: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पहले चरण में बिहार के 4 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है इसको लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की गया में बैठक होगी. 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पहले चरण के नॉमिनेशन के लिए कल गया में बैठक होगी जहां पहले चरण वाले सभी क्षेत्रों के DM, एसएसपी, DIG, IG समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं ऑडिशन सीईओ ने बताया कि इस बार सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया में फर्जी सूचना देने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही सीईओ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि चुनाव आयोग पार्टी और प्रत्यासियों पर भी कड़ी नजर रखेगी. 

आगे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार जितने भी प्रत्यासी होंगे वो नामांकन में सिर्फ तीन गाड़ी ही ला सकते हैं. लोकसभा सीट में होने वाले खर्चे को लेकर कहा कि कोई भी प्रत्यासी 70 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेगा वही विधानसभा चुनाव में 28 लाख कि राशि तय की गई है.




Suggested News