बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ग्रामीण विकास सेवा संघ की मांगों को लेकर हरकत में बिहार सरकार, मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

ग्रामीण विकास सेवा संघ की मांगों को लेकर हरकत में बिहार सरकार, मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

PATNA: ग्रामीण विकास सेवा संघ की मांगों को लेकर बिहार सरकार हरकत में है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसको लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्य सचिव से संघ की मांगों पर निर्णय लेने की मांग की है।

श्रवण कुमार ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि ग्रामीण विकास सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। इनकी कई मांगे हैं जिन पर उच्चस्तरीय निर्णय अपेक्षेत है।

उन्होंने लिखा है कि ग्रामीण सेवा संघ के पदाधिकारियों की कई समस्याओं पर आपके स्तर से भी निराकरण की अपेक्षा की गयी है। संघ के पदाधिकारियों को वार्ता हेतु समय प्रदान कर उनकी समस्याओं को सुनकर उचित मांगों पर निर्णय लेन हेतु समुचित कार्रवाई की जाए।

बता दें कि गया के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन के आत्महत्या मामले को लेकर ग्रामीण विकास सेवा संघ गुस्से में है। संघ ने इस आत्महत्या को पारिवारिक कलह नहीं मानकर इसे जिला अधिकारी की प्रताड़ना बताया है। इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

Suggested News