बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार NDA घोषणा पत्र को लेकर आपस मे करेंगे विचार, सीट बंटवारे के साथ घोषणा पत्र होगा जारी....

बिहार NDA घोषणा पत्र को लेकर आपस मे करेंगे विचार, सीट बंटवारे के साथ घोषणा पत्र होगा जारी....

Patna : चुनाव का एजेंडा तैयार करने के लिए बीजेपी जनता की राय लेगी और उसके अनुसार ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। यह बात आज एकबार फिर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कही है। 

आज प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की ओर से प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस-वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार का भविष्य तय करने और आत्म निर्भर बिहार के लिए जनता से राय लेंगे। इसके लिए रथ के द्वारा नीचे तक जाकर जनता की राय जानेंगे। 

उन्होंने कहा कि वैस बिहार की जनता को अपनी राय देने के लिए एक नंबर जारी किया गया है। आम लोग 63 57171717 पर मिस्ड कॉल देकर बीजेपी दृष्टि पत्र के लिए अपनी सलाह दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमलोग इस नंबर पर घोषणा पत्र समिति को मिस्ड कॉल कर अपनी राय दे।

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सीट बंटवारे के साथ बीजेपी बहुत जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसे लेकर एनडीए के सभी सहोयगी दल बैठेंगे और घोषणा पत्र पर आए सुझाव पर विचार होगा,जिनका बेहतर होगा उसको उसमे समाहित किया जाएगा,इसके बाद घोषणा पत्र जारी होगा

Suggested News