बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार ने एक बार फिर से बनाया रिकार्ड...जानिए किस जिले में कितने लोग मानव श्रृंखला में हुए शामिल

बिहार ने एक बार फिर से बनाया रिकार्ड...जानिए किस जिले में कितने लोग मानव श्रृंखला में हुए शामिल

PATNA: बिहार सरकार ने क्लीयर किया है कि आज जो मानव श्रृंखला बनी है वो लक्ष्य को पार कर गया है।सरकार ने कहा कि आज करीब18034 किलोमीटर में मानव श्रृंखळा बनी ।सरकार के तरफ से आंकडे जारी किए गए हैं उसके अनुसार पूरे बिहार में 18034 किलोमीटर में 51671389 लोग शिरकत किए हैं।

अगर हम जिला स्तर पर लोगों की भागीदारी का वर्गीकरण करें तो पहले पायदान पर पटना जिला रहा।वहीं दूसरे नंबर पर समस्तीपुर तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर और चौथे पायदान पर सारण है।

जानिए कौन जिला किस पायदान पर रहा

बिहार सरकार की तरफ से जो आंकडा जारी किया गया है उसके अनुसार पटना जिला में सबसे अधिक लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए हैं।मानव श्रृंखला की नोडल विभाग शिक्षा विभाग ने जो रिपोर्ट जारी किए हैं उसके अनुसार पहले से लेकर चौथे स्थान पर ये जिले हैं।

पहला स्थान

पटना-27 लाख 87 हजार 757

दूसरा स्थान

समस्तीपुर-27 लाख 80 हजार 500

तीसरा स्थान

मुजफ्फरपुर---24 लाख 57 हजार402

चौथा स्थान

सारण-24 लाख 33 हजार 555

जिलावार सूची देखिए

Suggested News