बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुन्ना भाईयों से "स्मार्ट" निकले अधिकारी, SSC की परीक्षा में शामिल 11अभ्यर्थी गिरफ्तार

मुन्ना भाईयों से "स्मार्ट" निकले अधिकारी, SSC की परीक्षा में शामिल 11अभ्यर्थी गिरफ्तार

PATNA : कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में फर्जी तरीक से शामिल हुए 11 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया कि परीक्षा का काउंसलिंग के दौरान इन अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बताया गया कि कुछ माह पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कई ऐसे स्कॉलर भी शामिल थे, जो किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह शामिल हुए थे। परीक्षा पास करने के बाद इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन काउंसलिंग के दौरान 11 अभ्यर्थी ऐसे मिले, जिनके फिंगर प्रिंट आवेदन के दौरान जमा किए फॉर्म के फिंगर प्रिंट से अलग थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बड़े गिरोह की संलिप्तता संभव

फर्जी अभ्यर्थियों को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं माना जा रहा है कि जिस तरह फर्जी मुन्नाभाई परीक्षा और काउंसलिंग तक पहुंचे हैं, उस तरह के और मामले सामने आ सकते हैं. पुलिस का मानना है कि इस गोरखधंधे में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस  मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।

Suggested News