बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

20 दिन पहले अपहृत पति को छुड़ाने के लिए थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है महिला, गरीब परिवार से अपहरणकर्ताओं ने मांगे पांच लाख रुपए

20 दिन पहले अपहृत पति को छुड़ाने के लिए थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है महिला, गरीब परिवार से अपहरणकर्ताओं ने मांगे पांच लाख रुपए

KATIHAR : एक महिला और उसके साथ तीन छोटे बच्चे, जिनको देखने के बाद कोई भी अनुमान लगा सकता है कि वह गरीबी की कैसी जिंदगी गुजार रही है। बच्चों के शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं है, घर में गैस की जगह चूल्हे से निकलता धूआं परिवार की स्थिति बताने के लिए प्रर्याप्त है। अगर कहें कि इस महिला के पति को पांच लाख रुपए के लिए अपहरण कर लिया गया है, तो शायद ही किसी को विश्वास होगा। लेकिन यह सच है। अब अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपने पति को मुक्त करवाने के लिए एक पत्नी लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि बीते पांच अप्रैल को मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा चौक से अपहरण हुआ था। पुलिस मामले पर कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं , लेकिन घटना के बीस दिन बाद पुलिस के पास अपहरणकर्ताओं को लेकर कोई सुराग नहीं मिल सका है

 अपने पति के बरामदगी के लिए  रेहाना खातून के बार बार पुलिस से गुहार के बावजूद पुलिस अब तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है, मनसाही थाना क्षेत्र के हावर गांव से जुड़े इस मामले में पत्नी और ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय कुछ लोगों ने साजिश कर पांच अप्रैल के शाम को सहजा चौक से रेहाना के पति मो.इस्लाम का अपहरण कर लिया था और अब उसे छोड़ने के लिए फिरौती के रूप में बड़ा रकम की डिमांड कर रहा है इसे लेकर पीड़ित परिवार काफी परेशान है, पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया गया है मगर पुलिस के रवैया भी टालमटोल वाला है। महिला का कहना है कि पहले दो लाख और फिर पांच लाख और अब दस लाख हर दिन किडनैपर का फोन पर फिरौती की मांग की जा रही है।

पैसों के लिए नहीं हुआ अपहरण

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मामले के पीछे कुछ दूसरी ही वजह बता रहे है हालांकि वह कहते हैं मानसाही थाना में इस बाबद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सकुशल मोहम्मद इस्लाम को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।

बहरहाल, अपहरण के पीछे कारण चाहे जो भी हो लेकिन पुलिस के बयान से  यह साफ हो जाता है कि मोहम्मद इस्लाम के अपहरण तो हुआ ही है, इसलिए कैसे जल्द सकुशल मोहम्मद इस्लाम की बरामदगी हो पाए इसके लिए पुलिस को प्रयास में तेजी लानी चाहिए।

Suggested News